gupkar alliance औऱ PM Modi की बनेगी बात ! PM से मिलने जाएंगे संगठन के नेता | #DBLIVE

2021-06-22 5

पी एम मोदी के साथ आगामी 24 जून को जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनैतिक दलों की बैठक होने वाली है. बैठक के लिए तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को अनौपचारिक न्योता दिया गया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. प्रधानमंत्री के साथ बैठक से पहले आज गुपकार समूह की बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें तय किया गया कि संगठन के नेता पीएम से मुलाकात करने जाएंगे ...अब आगे क्या है संगठन रणनीति देखिए ये रिपोर्ट..